प्रयागराज में श्रीनिवासा रामानुजन पब्लिक स्कूल एवम लायंस क्लब द्वारा झोपड़पट्टी में बाटे गए कपड़े और कॉपीकिताब

0
234

Prayagraj में श्रीनिवासा रामानुजन पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस तथा लायंस क्लब इलाहाबाद अशोक के संयुक्त कार्यक्रम के अनुसार गऊघाट स्थित झोपड़पट्टी में लगभग 3000 नए व पुराने कपड़े बांटे गए साथ ही साथ लगभग 600 कॉपीकिताब इत्यादि गरीब बच्चों के बीच दान में दिए गए स्कूल से 20 विद्यार्थी एवं 4 शिक्षक सेवा कार्य मैं अति उत्साह के साथ सम्मिलित थे स्कूल के संस्थापक के जन्मदिन के उपलक्ष में सारे विद्यार्थियों द्वारा कपड़े कॉपी किताब इत्यादि एकत्र कर दान दिए गए मलिन बस्तियों में वहां के निवासियों ने धैर्य और संयम का परिचय देते हुए बहुत ही सरलता से वितरण कार्य करने में मदद भी की स्कूल प्रबंधन ने पितृपक्ष में कपड़े को दान में देकर स्कूल के संस्थापक के स्मृति में उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया वहां पर उपस्थित गरीब बच्चों के बीच अपने हाथों से सेवा करते हुए श्रीनिवासा पब्लिक स्कूल की विद्यार्थियों ने महसूस किया कि अभी भी समाज में गरीबी रेखा के नीचे मलिन बस्ती में कैसे लोग जीवन यापन करते हैं स्कूल से प्रतिनिधिमंडल की संचालिका रोजलीन फिलिप ने गरीब बच्चों को नैतिक शिक्षा का ज्ञान देते हुए पढ़ाई लिखाई को अधिक महत्व देने के लिए कहा वहां पर बच्चों को लायंस क्लब के द्वारा पर्यावरण पर तथा सफाई पर बल देते हुए शिक्षित किया गया मलिन बस्ती में छोटे-छोटे बच्चों को सालों से नियमित शिक्षा देने वाली संचालिका एवं अध्यापक उषा जी ने अपना पूर्ण सहयोग देकर वितरण कार्य को संपन्न कराया छोटे-छोटे बच्चे कपड़े पाकर खुशी से झूम उठे उन्होंने अपनी जिंदगी में इतने सारे एक साथ कपड़े कभी नहीं देखे थे सभी बच्चों को किताब कॉपी शिक्षिका ने देकर पढ़ाई लिखाई के प्रति रुचि पैदा करने की कोशिश की लायंस क्लब की ओर से बहुत सारे सदस्य उपस्थित थे जिसमें प्रमुख रुप से एरिया जीएसटी कोऑर्डिनेटर धीरेंद्र मिश्रा रीजन चेयरपर्सन अनिल टंडन एवं रेनबो के क्लब अध्यक्ष गौरव जी रहे स्कूल की तरफ से कार्यक्रम सहसंयोजक अध्यापिका रोजलीन फिलिप्स सलोनी सीडाना ऋषभ कुमार एवं सचिन धवन तथा स्कूल के प्रधानाध्यापिका जो इतने बड़े कार्यक्रम की सूत्रधार जिन्होंने बच्चों से कपड़े एकत्र कर सेवा कार्य स्थल तक पूरी टीम के साथ भिजवाया कार्यक्रम के अंत में लायन धीरेंद्र मिश्रा ने पूरे स्कूल की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा वहां पर उपस्थित बालू विक्रेता एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों की संचालिका उषा जी को सहयोग के लिए भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here