प्रयागराज में सपा ने बैठक मे नगर निकाय चुनाव के सम्बन्ध मे लिए कार्यकर्ताओं से सुझाव, सभी सौ वार्डों व मेयर प्रत्याशी इस बार सपा के क़बज़े मे होंगे

0
252

समाजवादी पार्टी महानगर इलाहाबाद/प्रयागराज की आगामी नगर निकाय चुनाव व सदस्यता अभियान को लेकर एक अतिआवश्यक बैठक चौक नगर कार्यालय पर निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे हुई जिसमे कार्यकर्ताओं व पार्षद प्रत्याशीयों से सुझाव लिए गए।श्री इफ्तेखार ने कहा पहले अस्सी वार्ड थे जो सीमाविस्तार के बाद सौ वार्ड हो गए ऐसे मे नगर क्षेत्र बढ़ गया है तो ज़िम्मेदारी भी बढ़ गई है लेकिन हम सभी सौ वार्डो मे प्रत्याशी भी उतारेंगे और सभी सीट पर भारी वोटों से जीत भी दर्ज करेंगे।मेयर भी सपा का ही होगा।जनता इस वक़्त जर्जर और गड्ढ़ा युक्त सड़को से हलाकान है हर बार गड्ढ़ा मुक्त सड़को का भाजपा ऐलान करती है लेकिन भ्रष्टाचार और पैसों की बंदर बाँट के कारण शहर के पुराने इलाक़े आज भी सड़कों की दयनीय हालत से नही उबर पाए।बल्की पॉश इलाक़े जहाँ पहले से सड़कें बनी हैं उसे ही पुनाः बना कर लम्बा खेल किया जा रहा है।पेयजल व बिजली संकट और ट्रांसफार्मर के आए दिन फुंकने और बिजली गुल होने की समस्या भी विक्राल है ऐसे मे जनता भाजपा को हटाने और सपा के नुमाईंदों को मिनी सदन भेजने का बेसब्री से इन्तेज़ार कर रही है।संचालन करते हुए रवीन्द्र यादव ने सदस्यता अभियान मे हर समुदाय और खास कर युवाओं को अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर ज़ोर दिया।बैठक मे सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,इसरार अन्जुम ,मोईन हबीबी ,महेन्द्र निषाद ,महबूब उसमानी ,सन्दीप यादव ,अमर नाथ मौर्य ,अजय श्रीवास्तव ,मोहम्मद ग़ौस ,इन्दू यादव ,रीता मौर्या ,सुनीता यादव ,सविता कैथवास ,अजय यादव ,सैय्यद मो०हामिद ,राकेश वर्मा ,पार्षद अनीस अहमद ,पार्षद सादिक़ लड्डू ,पार्षद ज़फर खान डव्वा ,पार्षद नितिन यादव ,पार्षद मोहम्मद आज़म ,मज़हर अली खान ,युसूफ,विशाल निषाद ,जयभारत यादव ,रेहान अहमद ,फैज़ी ,सुख लाल पासी ,निरज वर्मा आदि प्रमुख रुप से शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here