प्रयागराज में सपा संस्थापक स्व मुलायम सिंह यादव के जन्मजयंती पर गरीबों व दृष्टिहीन बच्चों में किया गया फल वितरण

0
135

समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षामंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री स्व मुलायम सिंह यादव के दिवंगत होने के बाद यह पहला अवसर था जब उनके जन्मदिन को बहोत ही सादगी से मनाया गया।चौक महानगर कार्यालय पर निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन व निर्वतमान महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के नेतृत्व में जुटे सपा नेताओं व पदाधिकारियों ने नेता जी मुलायम सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धेय नेता जी को नमन किया।वहीं पोलो ग्राउंड चौदहों पीर बाबा मज़ार के पास फकीरों सांई बाबा मंदिर के पास गरीबों व असहायों को दरभंगा कालोनी में अरुणिमा दृष्टिहीन विद्यालय के बच्चों को फल वितरण किया गया।संगम स्थित बड़े हनूमान मन्दिर के बाहर जुटे साधू संतों में भी फल वितरण किया गया।शहर पश्चिम के घुंघरु चौराहा जलवा में युवा नेता मयंक यादव जोन्टी के नेतृत्व में धरतीपुत्र के नाम से विख्यात मुलायम सिंह यादव का जन्मजयंती मनाते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव रवि ,इसरार अन्जुम ,मोईन हबीबी ,तारिक सईद अज्जू ,मुंशीर अहमद ,मयंक यादव जोंटी ,मशहद अली खां,रीता मौर्या ,इन्दू यादव ,सुनीता यादव ,राजू फांसी , मृत्युंजय पाण्डेय,रोचक कुशवाहा ,सुनील कुशवाहा, दयानंद पासवान , हरीश चन्द्र श्रीवास्तव ,सुरेश चंद्र श्रीवास्तव ,राकेश वर्मा ,सैय्यद मोहम्मद हामिद , मोहम्मद हबीब , मोहम्मद सऊद ,नन्हे मंसूरी ,सुधीर निषाद , विशाल निषाद,दीलीप चौरसिया,बलबीर पाल ,मंजीत फांसी ,छोटू फांसी ,वरुण सोनकर आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here