आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आह्वान पर पूरे उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में आप पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस द्वारा भीषण मंहगाई , बेरोजगारी , परिवारवाद एवं दोस्तवाद के खिलाफ विशाल प्रदर्शन करते हुये हाथ में तिरंगा लेकर भारतमाता की जय बोलते हुये तिरंगा यात्रा/पदयात्रा निकाली गयी|
इसी कड़ी में प्रयागराज में तिकोनिया में हजारों कार्यकर्ता एकत्र हुए|
पदयात्रा शुरू होते ही पुलिस प्रशासन द्वारा आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया|
आप जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ0अलताफ अहमद एवं महानगर अध्यक्ष सर्वेश यादव ने आक्रोश व्यक्त करते हुये कहा कि देश की जनता को अब निर्णय लेने का समय आ गया है कि वह विगत 75 वर्षों से परिवारवाद/दोस्तवाद को बढ़ावा देने वालों,अपने पूंजीपति दोस्तों को पंद्रह लाख करोड़ का फायदा पहुंचाने वालों का अब भी साथ देना चाहते हैं या जनता को इनसे बचाने वालों एवं भारतवाद की विचारधारा को मजबूती प्रदान करते हुये संवैधानिक व लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जनहित का कार्य करने वालों का साथ देना चाहते हैं?सभी को मिलकर एक नए मजबूत व समृद्ध भारत का निर्माण करना होगा जिसके लिये आम आदमी पार्टी की नीतियों व विचारों को जन-जन तक पहुँचाना होगा|
आप जिला महासचिव नितिन सिंह पटेल एवं महानगर महासचिव निखिल भारतीया ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा देश की लाखों करोड़ की पूंजी को अपने पूंजीपति दोस्तों का कर्ज माफ करने में लुटा दिया गया जिससे देश का खजाना खाली हो गया और परिणामस्वरूप भीषण बेरोजगारी व मंहगाई की समस्या से युवावर्ग व जनता जूझ रही है|
आज गिरफ्तारी देने वालों में जिलाध्यक्ष डॉक्टर अलताफ अहमद महानगर अध्यक्ष सर्वेश यादव काशी प्रान्त महासचिव मुकेश गुप्ता , शिमला श्री त्रिपाठी ,कादिर भाई , निखिल भारतीया , हरीशचंद्रा ,विशाल सिंह यादव , विकास तिवारी रविन्द्र श्रीवास्तव , डॉ0रामलखन चौरसिया , अंजनी मिश्रा ,ज्योति प्रकाश चौबे , अबू तालिब , आलोक श्रीवास्तव ,शशी चंद्रा , चक्रधारी तिवारी ,रघुनाथ निषाद , सुधांशु सिंह , महिला जिलाध्यक्ष पूनम सिंह , पल्लवी मालवीया , सविता सिंह ,कन्या कुमारी , शैलेन्द्र पाण्डेय ,रमेशचंद्र सरोज ,मोहम्मद जैद ,रत्नाकर सिंह ,बसंत लाल बागी , ओम मिश्रा ,राहुल सिंह पटेल , अमित यादव ,आत्मा प्रकाश चंद्रा , नीरज सोनकर , रवि त्यागी , बसन्तलाल बागी , मसूद अख्तर , अवधेश पाल ,मोहम्मद रसूली ,दीपक श्रीवास्तव , लाल बहादुर पटेल ,रत्नाकर सिंह ,राहुल सिंह पटेल , हरेंद्र ठाकुर ,आदि लोग रहे|
प्रदर्शन में शामिल अन्य लोगों में आलमआरा सिद्दीकी , अनीता श्रीवास्तव ,बसन्त लाल बागी , रवि त्यागी , शमशाद अहमद , रावेंद्र पाण्डेय ,दयाशंकर मिश्र ,शशी चंद्रा ,मोहम्मद जैद ,मोहम्मद नसीम , डॉ0आज़मा परवीन ,सुनीता वर्मा ,सविता बिंद ,मिथिलेश मौर्या आदि हजारों लोग रहे|
शानदार प्रदर्शन के लिए सभी लोगों के प्रति जिलाध्यक्ष डॉ0अलताफ अहमद ने आभार प्रकट किया|