जसरा प्रयागराज
घूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में ससुराल आए युवक ने रात्रि में घर के सामने स्थित आम के पेड़ पर फंदे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली।
सुबह जब लोगों ने देखा तो घर में कोहराम मच गया वही घूरपुर पुलिस को सूचना दी गई।
घटना जसरा के खटगिया गांव की है जहां दीउर कर्बी निवासी शिव भवन सिंह के पुत्र शिव बहादुर 27 का ससुराल है। उसकी पत्नी पिछले कई महीनों से अपने मायके में ही रह रही थी। जिस को बुलाने के लिए शिव बहादुर बुधवार की शाम को अपने ससुराल पहुंचा तथा ससुराल में खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए। देर रात किसी समय शिव बहादुर घर के सामने स्थित आम के पेड़ पर फंदे के सहारे लटक गया। सुबह जब लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौहनिया चौकी प्रभारी ताराचंद्र ने बताया कि युवक के परिजन आ चुके हैं। तथा पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही गई है।