प्रयागराज सलोरी में उदय एकेडमी के तत्वाधान में स्वदेश सेवा संस्थान द्वारा बच्चों के बीच बढ़ते साइबर अपराधों के मामलों को देखते हुए चलाया गया जागरूकता अभियान ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में साइबर विशेषज्ञ मोहम्मद हसन जैदी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट लखनऊ उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे । जैदी साहब ने बच्चो के बीच सोशल मीडिया अपराध , बाल अपराध से जुड़े समस्याओं से बच्चों को जागरूक किया तथा साइबर अपराध से जुड़े समस्याओं के निवारण के लिए कई टोल फ्री नंबर व वेबसाईटो को साझा किया ।
बच्चों द्वारा सर के बीच समस्याओं से जुड़े कई प्रश्न पूछे गए जैसे बैंक मनी फ्रॉड, वेबसाइट फ्रॉड इत्यादि जिसका उत्तर सर ने बच्चों के हित में दिया ।।
उदय academy के डायरेक्टर यू बी सर ने भी बच्चों के बीच साइबर अपराधों के समस्याओं के समाधान से बच्चों को अवगत कराया ।।
साथ ही स्वदेश सेवा संस्थान के सदस्य में सचिन सिंह ,देव , आलोक , विकाश,मनमीत , दिव्यांशु , सूर्य प्रताप सिंह व अन्य सदस्य के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।