स्वदेश सेवा संस्थान प्रयागराज द्वारा बड़ा बघाड़ा संस्था पर सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आभा सिंह (उपाध्यक्ष महिला मोर्चा प्रयागराज) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर मनीष श्रीवास्तव (प्रोफ़ेसर रसायन विभाग कुल भास्कर पीजी कॉलेज प्रयागराज) उपस्थित रहे।
आभा सिंह तथा मनीष श्रीवास्तव द्वारा युवाओं को संस्था का प्रमाण पत्र तथा आईडी कार्ड देकर कुल 35 लोगों को सदस्यता दिलाया गया।
इस मौके पर आभा सिंह ने बताया कि इन युवाओं द्वारा जो कि स्वयं में एक छात्र हैं उसके बावजूद अपने कीमती समय में से थोड़ा समय निकालकर शिक्षा से वंचित छात्रों में शिक्षा का संचार करने के लिए समय निकाला, इनके जज्बे की जितनी तारीफ की जाए कम है।
आज नए सदस्यों के रूप में आनंद मौर्या, मिथिलेश कुमार,अमर, सलोनी,आनंद कुमार, विश्वास, अर्पण, सत्यम, गौरव, यशराज, अभिमन्यु, अंकित, आदेश,संदीप,सौरभ सिंह,राजन,सौरभ त्रिपाठी,विक्रम आदि लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया।
इस मौके पर संस्था के सदस्य सचिन सिंह, लक्ष्मीकांत, देव, हिमांशु, आदित्य ,सूर्य प्रताप, दिव्यांशु दीप, क्षितिज,निकिता, मनतशा,आलोक, सत्यम विकाश आदि उपस्थित रहे।
Home उत्तर प्रदेश प्रयागराज में स्वदेश सेवा संस्थान द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान, जिसमें युवाओं...