नारीबारी प्रयागराज।
शासन के द्वारा भले ही ओवरलोड वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी हुआ है। लेकिन पासर गैंग के सहारे ओवरलोड वाहनों को चलने से रोक पाना शायद प्रशासन के बस की बात भी नहीं रह गई। जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर मध्य प्रदेश से आने वाली ओवरलोड ट्रकें बिना किसी रोक-टोक के पासर गैंग के इशारे पर तेजी से परिवहन हो रही है।
वही अगर देखा जाए तो राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर संचालित हर्रो टोल प्लाजा पर जहां पूरी रात पासर गैंग का बोलबाला रहता है। वही गैंग में शामिल कुछ लोग पुलिस विभाग के आला अधिकारियों का नाम बता कर के हर्रो टोल से ओवरलोड वाहनों को पास कराने में लगे रहते हैं। जबकि यह क्षेत्र में चर्चा का विषय है। वही पासर गैंग के द्वारा जहां एक रात में लाखों रुपए की कमाई इन ओवरलोड ट्रकों से की जाती है जिसमें पुलिस,तहसील व परिवहन विभाग के लोगों तक इन पैसों का बंदरबांट होता है। हर्रो टोल प्लाजा पर मौजूद कुछ कर्मचारियों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि रात 10:00 बजे के बाद से 2:00 बजे रात तक दर्जन भर लोग फोर व्हीलर वाहनों से आकर के यहां टोल पर खड़े रहते हैं और दबंगई के दम पर ओवरलोड ट्रकों को पास कराते हैं। वही शंकरगढ़, बारा, कौंधियारा, घूरपुर, नैनी थाना क्षेत्रों से होकर के यह ओवरलोड ट्रकें गुजरती हैं और इन ट्रकों पर ना ही पुलिस और ना ही परिवहन विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई करते हैं। वही पासर गैंग के लोग थाने के ही कुछ लोगों से सांठगांठ करके अधिकारियों के आने जाने की लोकेशन लेते रहते हैं और इसके बदले में उन्हें पैसे सूचना देने का देते हैं।