अवैध रूप से गांजा का व्यापार करने वाले एक व्यक्ति को मुखबिर की सूचना पर पुलिस के द्वारा किया गया गिरफ्तार। शंकरगढ़ पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले अवैध रूप से गांजा का व्यापार करने वाले बृज बिहारी साहू पुत्र स्वर्गीय कृष्ण चंद्र साहू निवासी सुरवल चंदेल को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया जिनके पास से पुलिस के द्वारा 1 किलो 600 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के विरुद्ध शंकर का पुलिस के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की गई। तो वहीं गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का आपराधिक इतिहास भी लंबा है। जिनके विरुद्ध कुल 11 मुकदमे अलग-अलग अपराधों के मिर्जापुर,चित्रकूट व प्रयागराज जनपद के थानों में दर्ज है। पुलिस के द्वारा मादक पदार्थों की अवैध बिक्री करने वालों पर निरंतर ही कार्यवाही की जा रही है।