प्रयागराज, नगर आयुक्त / परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में टाऊन वेंडिग कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय सदस्यो द्वारा पारित। दीनदयाल अन्तोदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत शहरी पथ विक्रेताओ सहायतार्थ योजना नगर पथ विक्रय समिति की बैठक में पी ओ डूडा वार्तिका सिंह ने नवाब युसुफ रोड स्थित बीएसएनएल आफिस के निकट निर्माणधीन वेंडिग जोन में 30 पजिंकृत पथ विक्रेताओ को क्लीन स्ट्रीट फूड हब का प्रस्ताव समिति के समक्ष रक्खा जिसे टी वी सी ने सर्वसम्मति से पारित किया। 18 अन्य वेंडिग जोन जिसकी डीआईपी शासन को पूर्व में भेजी जा चुकी पर चर्चा अस्थाई विसस्थापन पर चर्चा हुयी रवि शंकर द्विवेदी ने 18 चिन्हित वेंडिग जोन में मूल भूत सुविधाए जमीन चट्टा बिजली पानी बैठने व पाक्रिंग शौचालय कचरा निस्तारण की व्यवस्या पूर्ण करने के वाद पथ विक्रेताओ का विस्थापन किया जाये।30 आंवटित दुकानों के कराये पर चर्चा हुयी। बैठक पीएम स्वनिधी योजना अर्न्तगत पजिंकृत पथ विक्रेताओ द्वारा डिजिटल लेन देन को बढ़ाये जाने हेतु टीवीसी कमेटी सदस्पो द्वारा जागस्कता अभियान चलाया जाये। नगर आयुक्त ने पथ विक्रेताओ द्वारा दुकाने बंद करने के बाद सड़को पर कूड़ा फेकें जाने पर नाराजगी जताई। साथ ही बैठक में टीवीसी सदस्यो द्वारा दिये गये सुझाव पर व्यवस्थित तरीके से आगे बसाने का कार्य किया जाने का आश्वासन दिया। बैठक में एस पी ट्रैफिक अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राय पी ओ डूडा वर्तिका सिंह अंशुमान सिंह पार्षद कुसुम लता गुप्ता नीरज गुप्ता रवि शंकर द्विवेदी विमल गुप्ता लीलावती पाण्डे शिवम पाण्डे विगुन तिवारी गनेश गुप्ता मो० नसीम अनस लीलावती पाण्डे एडीए, व समस्त जोनल अधिकारी अमरजीत यादव रविद्र कुमार अनुराग मिश्रा सहित अन्य विभागो के प्रतिनिधी शामिल हुये।