प्रयागराज में एम्स चिकित्सा संस्थान की स्थापना को लेकर समाजसेवी, अधिवक्ता राम चंद्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा आज शहर में प्रवेश कर गई। शास्त्री पुल पर यात्रा का स्वागत सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व प्राचार्य श्याम लाल, जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर, त्रिलोकी नाथ यादव, महेन्द्र यादव एडवोकेट,अनुपम यादव आदि सहित तमाम समाजसेवीयों, अधिवक्ता गण एवं आम शहर वासियों ने किया।
धनुपुर ब्लाक के जगदीशपुर गाँव निवासी समाजसेवी एवं पेशे से अधिवक्ता राम चंद्र यादव द्वारा लम्बे अरसे से प्रयागराज में एम्स चिकित्सा संस्थान की स्थापना के लिये प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सहित कई बड़े रजनीतिज्ञयों एवं उच्च पदों पर बैठे प्रशासनिक अधिकारियों से तमाम बार पत्राचार करते रहने एवं समय समय पर मुलाक़ात कर ज्ञापन आदि देते रहने के बाद यह पदयात्रा निकाली गई है। विगत 18सितम्बर सोमवार को हंडिया से शुरू इस यात्रा का आज दूसरा दिन है। आज का पड़ाव आलोपीबाग स्थित सरदार पटेल संस्थान में होगा। बुधवार की सुबह आगे के लिये रवाना होगी।आगामी 18अक्टूबर को दिल्ली के जंतर मंतर में पहुंचेंगे।
यात्रा में समाजसेवी एवं संयोजक राम चंद्र यादव के साथ धर्म राज यादव, छात्र नेता अक्षय यादव क्रांतिवीर, डॉ लालजी, सुभाष भारतीय, राजमणि प्रजापति, अजीत यादव, महेन्द्र यादव, सुनील पाल, पंकज यादव, आनंद स्वरुप एडवोकेट, कृष्णा, राजेंद्र, नीरज मौर्य, बब्लू पासी, आदि शामिल हैं।