प्रयागराज व्यापार मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय पृथ्वी गार्डन पर चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता और जिला प्रभारी राजकुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे की मंडल/ जिला महिला इकाई का गठन किया गया जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने ईकाई की घोषणा किया जिसमे की मंडल प्रभारी के लिए रचना त्रिवेदी,जिला प्रभारी शिखा खन्ना ,जिलाध्यक्ष रोशनी अग्रवाल जिला वरिष्ठ महामंत्री स्वारिका भारद्वाज, ,जिला महामंत्री जुही श्रीवास्तव,मधु श्रीवास्तव जिला संगठन मंत्री प्रियंका पराशर ,पूनम अग्रवाल ,शिवा त्रिपाठी उपाध्यक्ष,सुनीता अग्रवाल, ऊषा साहु,किरण गुप्ता,उर्मिला साहू,पुष्पा वर्मा को मंत्री बनाया गया कार्यक्रम में अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने आई हुई महिलाओं को संगठन से जुड़ने का लाभ बताते हुवे कहा की महिलाओं की हर छेत्र में पकड़ है आज व्यवसाय में भी महिलाएं आगे आ कर कारोबार कर रही है संगठन में महिलाओं को पुरुष इकाई के बराबर मान और सम्मान मिलेगा सब मिल कर संगठन को वृहद रूप देने में मेहनत करे गठन पर संरक्षक राम जी केसरवानी,वरिष्ठ सलाहकार आनंद जी टंडन,जिला वरिष्ठ महामंत्री अखिलेश मिश्रा, सुशील शुक्ला,उपाध्यक्ष प्रशांत पांडे,बबलू जारी सुशील जयसवाल,बृजेश चौरसिया,विकास मिश्रा,अन्नु केसरवानी,मुसाब खान उज्जवल टंडन,संजय अग्रहरी,रंजीत केसरवानी,सुरेश चौरसिया,प्रमोद पटेल ने अपनी बधाई दिया