प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा ने बताया की प्रयागराज होटल एसोसिएशन की एक बैठक फायर सेफ्टी को लेकर होटल मिलन पैलेस में हुई जिसमें फायर सेफ्टी की चर्चा के बाद एक साल से सरदार जोगिंदर सिंह जी के निधन के बाद अध्यक्ष पद खाली था जिसको आज सबकी सर्वसम्मति से सरदार हरजिंदर सिंह को सौंपा गया। इस पद का प्रस्ताव संस्थान के संरक्षक अनिल गुप्ता , विदूप अघ्रहती वह राकेश रॉय ने इसका प्रस्ताव रखा जिसको सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया।
सरदार हरजिंदर सिंह के अध्यक्ष बन ने पर प्रयाग व्यापार मंडल ने खुशी जाहिर की वह संस्थान के सभी सदस्यों ने बधाई दी।
विजय अरोरा , सोहैल अहमद , अरुण केसरवानी , सुशील खरबंदा , राणा चावला , अनीता जायसवाल , सरदार प्रीतम सिंह , शिवशंकर सिंह मोहम्मद कादिर , अखिलेश सिंह , अकरम शगुन , गुरुचरण अरोरा(चन्नी) , सरदार रणवीर सिंह , ललित मोहन गुप्ता , अवंतिका टंडन , पल्लवी अरोरा , अनूप केसरवानी , सुरेश गुप्ता , सरदार जितेंद्र सिंह , आशीष अरोरा , श्याम केशवानी आदि लोगो ने उनको बधाई दी ।