अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी ने अटाला काका का खेत स्थित शमशुल कमर उर्फ गूलर शाह बाबा के उर्स मुबारक का संदेश भेजा है। दरगाह के मुतवल्ली मो जावेद उर्फ़ नाटे भाई के नाम संदेश पत्र में उन्होने दो दिनों तक चलने वाले पवित्र उर्स में शामिल होने देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए जायरीनो को मुबारकबाद और सलामंती की दुआ की।
अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम ने लखनऊ से चादर भेजी और भाई चारा बरकरार रखने का पैगाम दिया।
अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अरशद अली ने श्रीमति प्रियंका गांधी द्वारा भेजे संदेश पत्र को दरगाह के मुतवल्ली मो जावेद को सौपा वही शहर उपाध्यक्ष मुस्तकीन कुरैशी ने उर्स मुबारक संदेश पत्र वहा आए जायरीनों को पड़ कर सुनाया इस मौके कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी मो हसीन और नफीस कुरैशी ने आए हुए जायरीनों को लंगर तक्सीम किया।
इस मौके पर अरशद अली, मुस्तकीन कुरैशी, महफूज अहमद, तालिब अहमद, मो हसीन, नफीस कुरैशी, मो सकुर, जाहिद नेता, मुख्तार अहमद, मो रूमी, अरमान कुरैशी, आदि मौजूद थे।