Sunday, May 28, 2023

फिट इंडिया मूवमेंट में प्रतियोगी छात्रों ने की भागीदारी

लखनऊः समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की आवासीय निःशुल्क कोचिंग प्रदान किए जाने के उद्देश्य से संचालित छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, भागीदारी भवन, लखनऊ में योग गुरु घनश्याम के सानिध्य से दिनाँक 11 से 17 नवम्बर 2022 तक चलने वाले दिव्य योग साधना शिविर का आज शुभारम्भ डॉ. हरिओम, प्रमुख सचिव, समाज कल्याण की उपस्थिति में हुआ। योग गुरु घनश्याम जी द्वारा 1 घंटे से भी अधिक समय तक प्रतिभागियों को योग क्रियाओं की शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक उपयोगिता के संदर्भ में विभिन्न आसनों एवं प्रवचनों द्वारा स्वप्रेरित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. हरिओम ने कहा कि अनुशासन से ही भविष्य की राह सुगम की जा सकती है और योग शिविर प्रतियोगी बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ कर लक्ष्य को प्राप्त करने में उपयोगी होगा।
यह शिविर आगामी 17 नवंबर तक सुबह 6ः00 से 7ः30 बजे तक भागीदारी भवन परिसर में संचालित होगा ।
योग शिविर में प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं एस. के. बिसेन, संयुक्त निदेशक, जे. राम, उप निदेशक, समाज कल्याण के साथ निवासरत 100 से अधिक प्रतियोगी छात्रों ने प्रतिभाग किया।

न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,785FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles