यूनीसेफ व एक्शन एड एसोसिएशन द्वारा संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना व बाल संरक्षण परियोजना को लेकर एक्शन एड के ब्लॉक समन्वयक रवि कुमार ने बहादुरपुर खंड विकास अधिकारी व समस्त ग्राम प्रधानों के साथ बैठक आयोजित की गई।
जिसमें समस्त प्रधानों को अपने ग्राम पंचायतों में ग्राम के परिवारों संग बैठक व गोष्ठी आयोजित करके बाल श्रम उन्मूलन,बाल विवाह रोकथाम एवं शिक्षा जागरुकता कार्यक्रम किए जाएंगे। बैठक में ब्लॉक समन्वयक रवि कुमार ने स्कूल प्रबंधन समिति, स्वयं सहायता समूहों व आंगनबाड़ी कार्यकत्री को भी नई पहल परियोजना में शामिल करने के लिए प्रस्तावित किया है क्यूंकि उनके माध्यम से प्रत्येक परिवारों तक शिक्षा जागरुकता अभियान चलाया जा सकता है और बाल श्रमिक बच्चों को चिन्हित कर उनको सरकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित कराया जा सके और बच्चों का जो मूल अधिकार शिक्षा प्राप्त करने का उसको दिलाया जा सके।
बच्चे हमारे देश के भावी कर्णधार है और उन्होंने 6-14 वर्ष तक के आउट आफ स्कूल शिक्षा से वंचित बच्चों को अनिवार्य रुप से स्कूल में नामांकन कराने में सहयोग किए जाने की अपील की और लोगों को कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, श्रम विभाग द्वारा संचालित बाल श्रमिक विद्या योजना,संत रविदास शिक्षा सहायता योजना,शिशु हित लाभ, मेधावी छात्र पुरस्कार आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बालिका यौन उत्पीड़िन, यौन हिंसा से संबंधित कानून(posco act) व अन्य हेल्पलाइन नंबर 1098, 1090, 112, 181 की सेवाओं की गांव के घर घर तक जागरुकता बढ़ाने के संबंध में चर्चा की।