भक्तजन ने शिवलिंग बनाकर महादेव को प्रसन्न करने में लगे हैं- डॉ ० अनिल शास्त्री

0
73

प्रयागराज संगम नगरी माध मेला सेक्टर 5 ओल्ड जिटी मार्ग में चल रहें सात दिवसीय पार्थिव शिवलिंग का आयोजन गुरुदेव पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी की स्मृति में गृहस्थ संत डॉ अनिल शास्त्री के सानिध्य में तीर्थ नगरी प्रयागराज में असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण महारुद्राभिषेक कार्यक्रम चल रहा है । कार्यक्रम के छठवा दिन श्रदालुओ द्वारा पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर अभिषेक किया।

शिविर के वरिष्ठ गुरु संतोष शुक्ला ने बताया कि पंडित देव प्रभाकर शास्त्री “दद्दा जी” की स्मृति में गृहस्थ संत अनिल शास्त्री के सानिध्य में प्रयागराज संगम माध मेला में चल रहें असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम इस आयोजन भक्तजन शिवलिंग बनाकर महादेव को प्रसन्न करने में लगे हैं। शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक कर उनका विसर्जन किया माध मेला सेक्टर 5 में ओल्ड जीटी मार्ग में शिवमय नजर आ रहा है बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है। दद्दा जी शिष्य मंडल भारतवर्ष से आए भक्त प्रयागराज माध मेला मेला में पार्थिव शिवलिंग बना रहे हैं। मीडिया प्रभारी सनी केशरी ने बताया कि प्रयागराज संगम माध मेला सेक्टर 5 ओल्ड जिटी मार्ग में चल रहे भक्तों द्वारा बनाए शिवलिंगों और रुद्राभिषेक हवन पूजन कराकर पार्थिव शिवलिंगो को यमुना नदी में विसर्जन किया जा रहा है। महाफ़िषेक का भक्तजनों को सामग्री निशुल्क दिया जा रहा हैं एवं भोजन प्रसाद का भंडारा भी दिया जा रहा हैं दरबार के वरिष्ठ आचार्य पूरन लाल जी शास्त्री, कालिका प्रसाद जी पांडे, पाठक जी, शिवलिंग दरबार में डॉ. सुनील त्रिपाठी, नीरज त्रिपाठी, अठई राम यादव, योगेश यादव, संतोष उपाध्याय,अशोक दीक्षित, ब्यास जी अम्बा, महावीर जी, मधु पालीवाल, संजीव द्विवेदी, अशोक पटेल, आकाश शुक्ला, आदि मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here