स्वामी विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य पर भारत तिब्बत सहयोग मंच काशी प्रांत , प्रयागराज ( युवा प्रकोष्ठ के बैनर तले, श्री विवेकानंद जी की जयंती का आयोजन पं० विजेन्द्र पाठक, महामंत्री भारत तिब्बत सहयोग मंच के नेतृत्व में किया गया ततपश्चात एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त करते हुए मंच के राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे चीन के विरुद्ध तिब्बत की आजादी एवं कैलाश मानसरोवर की मुक्ति सहित भारत की सुरक्षा जैसे विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि मंच अपने राष्ट्र की सुरक्षा एवं चीन के द्वारा भारत के प्रति किये जा रहे अनैतिक क्रिया कलापों के प्रति मंच के माध्यम से इस वैचारिक मंच के जनांदोलन को और गति प्रदान करने पर बल देने की बात कही तथा संगठन की वर्तमान गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा आगामी कार्यक्रमों की दिशा निर्देश भी प्रदान किये। साथ ही सदस्यता तथा जागरूकता अभियान पर जोर देने को कहा गया,इस बैठक में मुख्य रूप से प्रयागराज युवा प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री विजेन्द्र पाठक,जिला प्रचार प्रमुख अजय मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष शुभम दुबे, श्रीमान अभयराज मिश्रा, एडवोकेट रितेश मिश्रा, श्रीमान जितेंद्र तिवारी, आदर्श आज़ाद पासवान, वैभव सिंह, सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
Home उत्तर प्रदेश भारत तिब्बत सहयोग मंच, प्रयागराज युवा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित हुआ स्वामी विवेकानन्द...