भोजपुरी सिंगर मधुबन निषाद के पुत्र नीरज निषाद का बहुत धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया।

0
490



गोरखपुर – देशी खाटी गवाईया के रूप में अपने आप को स्थापित कर चुके भोजपुरी सिंगर मधुबन निषाद गोरखपुरिया के पुत्र नीरज निषाद का जन्मदिन चरगांवा के ब्लाक प्रमुख मुन्ना सिंह के आशीर्वाद एवं सहयोग से बड़ी धूमधाम से मनाया गया है। इस अवसर में भोजपुरी इंडस्ट्री कई कलाकर और कई राजनैतिक दल के सदस्य अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए नीरज के चिरायु एवं सफलता हेतु आशीर्वाद प्रदान किए। यह नीरज निषाद का बईसवा जन्मदिन है पर पहली बार इतना भव्य जन्मदिन मनाया गया है। इस शुभ अवसर पर हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान मधुबन निषाद ने बताया गया कि हमारे ग्राम सभा लोग और मेरे मित्र सब लोगो ने हमें बहुत ही सपोर्ट करते है।

जैसे अभिताभ निषाद(जिला पंचायत सदस्य) , अरुण निषाद,आकाश निषाद ,अजय निषाद, महेश सिंह, कलीम खान, महेंद्र सिंह, फिल्म डायरेक्टर मिलन मंजोशी,कासीम भाई, अनिकेत निषाद, मनोज मधेशिया, विष्णु चौधरी, गोलू कनौजिया, सुमित सिंह । और आप को बता दू कि खास करके चरगांवा के ब्लॉक प्रमुख मुन्ना सिंह भैया का प्यार और आशीर्वाद हम पे और हमारे परिवार पर हमेशा बना रहता है और हम उन्हें तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं आगे भी इसी तरह के हमारे और हमारे परिवार के ऊपर लगातार अपना प्यार एवं आशीर्वाद बनाए रखेंगे साथ ही सभी मित्रगण एवं सभी ग्राम वासियों को तहे दिल से शुक्रिया हमारा मान सम्मान बढ़ाने के लिए एवं सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद। पी आर ओ अरविन्द मौर्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here