मंत्री जयवीर सिंह ने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में स्व0 राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार में हुए शामिल ।

0
273

न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी )

 लखनऊः उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने आज नई दिल्ली में निगमबोध घाट पहुंचकर उ0प्र0 सरकार एवं मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में दिवंगत प्रख्यात हास्य कलाकार एवं उ0प्र0 फिल्म राज्य परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में गणमान्य महानुभाव, जनप्रतिनिधि तथा कला जगत के लोग उपस्थित थे।
पर्यटन मंत्री ने इस मौके पर उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन से उनके करोड़ों चाहने वालों को हार्दिक आघात लगा है। वह एक मेधावी एवं होनहार हास्य कलाकार थे। उनका निधन कलाजगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक सहानुभूति एवं संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here