विभिन्न गांवों में स्थापित मां दुर्गा की मूर्ति मां दुर्गा के दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है तो क्षेत्र के पूजा पंडालों में भजन संध्या के आयोजन में माहौल भक्तिमय बना हुआ है और मां के जयकारे से गूंज रहा है तो क्षेत्र के कई गांवों में पंडालों में स्थापित मां दुर्गा का पंडाल आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं तो शुक्रवार को कौंधियारा विकासखंड के अंतर्गत गोठी बेलसारा में मस्तान सेवा समिति के सदस्यों व पंडित रमाशंकर शुक्ल के द्वार नवरात्रि के पांचवें दिन माता स्कंदमाता के रूप की पूजा बड़े ही विधि विधान से की गई। मस्तान सेवा समिति के अध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का बेहद ही खास महत्व है और भक्तजन मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए पूरे 9 दिनों तक विधि-विधान के साथ व्रत करते हैं. 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों पूजा की जाती है शुक्रवार को नवरात्रि का पांचवां दिन है और यह दिन मां स्कंदमाता को समर्पित है. यदि कोई व्यक्ति धन, यश और संतान सुख की कामना रखता है तो उसे पूरे विधि-विधान के साथ स्कंदमाता का पूजन करना चाहिए। साथ ही साथ आशा शर्मा ने बताया कि 10 साल से लगातार मां दुर्गा की मूर्ति मस्तान सेवा समिति द्वारा बैठाई जा रही है । पूजा में अमृत लाल विश्वकर्मा, ननकू लाल विश्वकर्मा, विमल विश्वकर्मा, उमेश चंद्र विश्वकर्मा, महेश पाण्डे विष्णु मोदनवाल , रोहित मोदनवाल पुष्पेंद्र कुशवाहा, बबलू कुशवाहा गौरव श्रीवास्तव , शिव नरेश कुशवाहा, टिंकू शर्मा, अशोक यादव, धीरज मोदनवाल, प्रीति विश्वकर्मा, सुनैना शर्मा, विश्व प्रताप गौतम, मंगला पटेल, रामाधीन विश्वकर्मा, सनी पटेल, जय प्रकाश विश्वकर्मा,राजमणि कुशवाहा गरीबदास आदि लोग मौजूद रहे।