प्रयागराज गत दिवस महाराजगंज में ओपन स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रयागराज खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता सब जूनियर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 35 किलो भार वर्ग में अवनीत कुमार स्वर्ण पदक प्राप्त किया तो वही तृप्ति कुमारी 55 किलो भार मे गोल्ड मेडल अग्रता सिंह 22 किलो भार मे सब सिल्वर मेडल मुस्कान पटेल 46 किलो भार मे सीनियर गर्ल्स ब्रोंस मेडल तनु सिंह 35 किलो भार मे गोल्ड मेडल आया 32 किलो भार मे गोल्ड मेडल अन्नपूर्णा 59 किलो भार मे जूनियर गर्ल्स गोल्ड मेडल रोहित 29 किलो भार मे सिल्वर मेडल रोजी 53 किलो भार मे सीनियर गर्ल्स ब्रोंज मेडल जीत कर प्रयागराज का नाम रोशन किया!
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष शिव भान यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष निशांत मेहरोत्रा संयुक्त सचिव सनी सिंह सत्यदेव यादव.। ने समस्त खिलाड़ियों एवं टीम प्रशिक्षक विमल कुमार एवं सुनील कुमार को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की! यह जानकारी सचिव रंजीत यादव द्वारा दिया गया