मोहम्मद फिरोज़ प्रतापगढ
संघर्षशील महिला एफपीसी की वार्षिक आमसभा संपन्न
पट्टी (प्रतापगढ़) महिलाएं अपनी अपनी ताकत को पहचाने तभी उनमें आत्मविश्वास जगेगा अन्यथा वह हमेशा पुरुषों के ऊपर निर्भर रहेंगी उक्त बातें आज बहुता प्राथमिक विद्यालय में संघर्षशील महिला एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की (अध्यक्ष) डायरेक्टर गार्गी बर्मा वार्षिक आम सभा की बैठक में कहा। उन्होंने सभी सदस्यों के समक्ष आय-व्यय विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस कंपनी में कुल 470 महिलाएं शेयर होल्डर हैं।
इसी क्रम में तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने कहा महिलाएं एक अच्छी मैनेजर होती है जो परिवार के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों का भी संचालन बेहतर तरीके से कर सकती हैं। जिस परिवार में महिलाएं आर्थिक प्रबंधन करती हैं वह परिवार काफी तेजी से विकास करता है इस अवसर पर इस अवसर पर ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना तरुण चेतना का सपना है बहुत जल्द ही इस कंपनी से जुड़ी महिलाएं अपना व्यवसाय शुरू करने जा रही हैं जिसमें कृषि विभाग भी मदद करेगा
इस अवसर पर कम्पनी के फैसिलिटेटर राकेश गिरि ने बिजनेस प्लान एवं लेखा जोखा पर विस्तार से चर्चा किया इस आम सभा में रीता हरिजन,विमला देवी अमरावती,वृजलाल बर्मा कलावती,शकुन्तला,शहीद चाइल्डलाइन से हकीम अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।