माँ चण्डिका मन्दिर धाम पर श्रद्धलुओं का उमड़ा जन सैलाब सुरक्षा को लेकर पुलिस रही मुस्तैद

0
218

मोहम्मद फिरोज़ प्रतापगढ


प्रतापगढ़ जनपद के संड़वा चण्डिका प्रसिद्ध प्राचीन पौराणिक स्थल संड़वा की धरती पर विराजमान माँ चण्डिका धाम मन्दिर पर उमडा श्रद्धालुओ का जन सैलाब। शक्तिपीठ के दर्शन कर लाखो श्रद्धालुओ मांगते है अमन की दुआ।,पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के कड़े निर्देश एवं उपाधीक्षक सुबोध गौतम के फरमान पर थानाअध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर कड़े इन्तजाम किये गये। पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखाई पड़ी। महिला सिपाही सहित पुलिस मौजूद महिलाओ और पुरुषो की अलग कतार लगी चण्डिका धाम मन्दिर पर ठहरने की कोई जगह बची आस्था के प्रतीक माँ चण्डिका के मंदिर पर जन सैलाब उमडा पड़ा है। चप्पे चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही। सिद्धि पीठ पर माँ के लग रहेजय जय करे। सुबह से देर रात तक भक्तो का करवा चलता रहेगा। नवरात्र में माँ चण्डिका धाम में होता है सांस्कृतिक कार्य क्रम सहित कई कार्य क्रम जिसकी तैयारी हुई पूर्ण।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here