मां करमाइन देवी धाम में 10 अक्टूबर को मेले का होगा शुभ आरंभ, मंदिर के पुजारी ने दी जानकारी

0
153




प्रयागराज जनपद के यमुनापार में स्थित एक ऐसे प्राचीन मंदिर जहां पर दूर-दूर से भक्त आते हैं और मां का दर्शन करते हैं और जो भी मागन मांगते हैं मां सभी भक्तों का मनोकामनाएं पूरी करती है जी हां हम एक ऐसे मंदिर की बात कर रहे हैं जो कर्मा में स्थित है। जिसे लोग मां करमाइन देवी के नाम से जानते हैं। वहां के पुजारी नंदू गोस्वामी जी के द्वारा बताया गया। कि अब इस मंदिर परिसर में मेले का भी आयोजन किया जा रहा है। क्योंकि इसके पहले इस मंदिर परिसर में लोग दर्शन करने आते हैं। और चले जाते थे लेकिन अब इस नवरात्रि पर्व पर सभी ग्रामवासी को जानकर हर्ष की बात है। कि मां करमाइन देवी धाम में अब से हर सप्ताह दिन सोमवार को मेले का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ दिनांक 10/10/ 2022 दिन सोमवार को होना है। अतः आप सभी ग्रामवासी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मेले के इस कार्य को सफल बनाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here