माघ मेला प्रयागराज में प्रत्येक दिन लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान कर सकुशल व सुरक्षित अपने गंतव्य को वापस जाते हैं इनकी सुरक्षा हेतु माघ मेला पुलिस के द्वारा मेला क्षेत्र में निरन्तर सतर्क दृष्टि रखते हुये विशेष सतर्कता बरती जाती है। इसी दौरान एक व्यक्ति जो गंगा स्नान करने के लिए मेला क्षेत्र में आया हुआ था मेला क्षेत्र में स्नान घाट पर जाते समय रास्ते में पर्स, मोबाइल,गाड़ी की चाभी कही गिर गई पता चलने पर काफी खोजबीन के बाद न मिलने पर मायूस होकर थाना अरैल जाकर सूचना दी जाती है उक्त सूचना को संज्ञान में लेकर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से अनाउंस कराकर एवं थाना प्रभारी अरैल द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुये बरामद कर उक्त बैग को व्यक्ति को पहचान करवाकर सुपुर्द किया गया। अपना सामान पुनः प्राप्त होने पर राजेंद्र सिंह पुत्र समरजीत सिंह ग्राम खरकौनी थाना नैनी प्रयागराज के द्वारा सन्तोष व्यक्त करते हुये इनके द्वारा पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया गया व उनका आभार व्यक्त किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र IPS द्वारा थाना प्रभारी अरैल के किये गये सराहनीय कार्य की प्रसंशा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।