माघ मेला में स्नान करने आयी युवती का पर्स गिरा, माघ मेला पुलिस ने पर्स को ढूंढ कर सकुशल वापस किया

0
95

माघ मेला के संगम तट पर अपने परिवार के संग स्नान करने आयी राजकुमारी केसरवानी पत्नी राम प्रकाश केसरवानी निवासी शिवकुटी प्रयागराज की निवासी हैं। दिनांक 24.01.2023 को राजकुमारी केसरवानी का पैसों व कागजात से भरा पर्स महावीर संगम मार्ग के आस पास कहीं गिर गया। काफी खोजबीन के बाद नहीं मिला, निराश होकर राजकुमारी केसरवानी के द्वारा थाना संगम में अपना पर्स खो जाने की सूचना दी गई। संगम थाना प्रभारी द्वारा ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारीगणों व मेला कण्ट्रोल रूम को सूचित किया गया कि श्रीमती राजकुमारी केसरवानी का 02 हजार रुपये व पर्स कही खो गया है सूचना मिलने पर तत्काल सूचित करें।
संगम नोज पर भ्रमण सील महिला थाना प्रभारी मय हमराह को एक लावारिस पर्स संगम मार्ग के पास मिला। मौके से महिला थाना प्रभारी द्वारा मेला कण्ट्रोल रूम सूचित किया गया, और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से अनाउंस करवाया गया। की उक्त महिला का पैसा व पर्स संगम चौकी पर महिला थाना प्रभारी के पास है आप आकर अपना पैसा और पर्स ले जायें। राजकुमारी केसरवानी द्वारा अपना नाम बार बार पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम सुनाई पड़ने पर आस पास होने पर तुरंत संगम चौकी पहुंचकर अपना पैसा और पर्स खो जाने की बात महिला थाना प्रभारी से कही।महिला थाना प्रभारी द्वारा 02 हजार रूपये व कागजात से भरा पर्स सम्बन्धित को पहचान कराकर वापस किया गया। मौके पर पैसा व पर्स पाकर राजकुमारी केसरवानी ने पुलिस के मानवीय कार्य की प्रसंशा की और आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र IPS द्वारा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रसंशा की और महिला थाना प्रभारी मय हमराह को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here