माफिया अतीक अहमद को जूते की माला पहनाने पहुंचे अधिवक्ता वरुण देव पाल

0
126

प्रयागराज नैनी सेंट्रल जेल से अतीक अहमद अशरफ और फरहान को जैसे ही एमपी एमएलए कोर्ट भारी सुरक्षा के बीच पुलिस लेकर पहुंची अधिवक्ता वरुण देव पाल ने जूते की माला निकालकर अतीक अहमद के प्रिजन वैन के सामने आ गया और अतीक विरोधी नारे लगाने लगा मीडिया कर्मियों के पूछे जाने पर कहा कि हम अतीक अहमद को फांसी की सजा या उम्र कैद की सजा की मांग कर रहे हैं जैसे ही अतीक अहमद और उनके सहयोगियों को सजा होगी हम उनको जूते की माला पहन आएंगे इसलिए पहले से ही जूते की माला तैयार कर ली है उनका कहना है कि उमेश पाल हम लोगों का भाई था और इन लोगों ने जिस तरह उसकी हत्या की है उससे हम अधिवक्ता काफी आहत हैं और पूरा परिवार के साथ हम अधिवक्ता खड़े हैं

YouTube player
वीडियो



मीडिया कर्मियों के सवाल कि अतीक अहमद माफिया है डर नहीं लगता है पर कहा कि हम पाल बिरादरी से हैं हम लोग गाय भैंस बकरी चराने वाले हैं हम लोगों को अब किसी से डर नहीं लगता है अगर मौका दिया जाएगा तो हम लोग अतीक अहमद से अकेले ही निपट लेंगे और अतीक अहमद का किसी तरह भय प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में नहीं रह गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here