प्रयागराज।
जसरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक पर लाइन पार कर रही भैंस मालगाड़ी के नीचे आने से उसका शिर शरीर से अलग हो गया लेकिन धड़ मालगाड़ी की बोगी के नीचे फंस गई जो ट्रेन से घीसटती हुई दूर तक चली गई। वहीं मालगाड़ी के लोको पायलट ने यह घटना देख तत्काल गाड़ी को रोक दिया।
लोको पायलट द्वारा बोगी के पास पहुंचकर भैंस के फंसे हुए अंगों को घंटों मशक्कत के बाद बोगी से निकाल कर ट्रेन को धीरे-धीरे आगे ले जाया गया। वहां मौजूद लोगों के द्वारा बताया गया कि लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया नहीं तो ट्रेन की बोगी पलट भी सकती थी। जब कि मालगाड़ी ट्रेन रेलवे फाटक पर घंटों खड़ी होने के कारण फाटक पर लंबा जाम लग गया। जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी हुई थी। फाटक खुलने के बाद जहां फाटक पर दोनों तरफ होमगार्डों की ड्युटी लगाई गई थी। लेकिन इस मौके पर वहां पर कोई होमगार्ड मौजूद न होने के कारण जाम ने विकराल रूप ले लिया।
फाटक के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। घंटों मशक्कत के बाद लोगों ने जाम से निजात पाया। कटे हुए भैंस को आस पास के लोगों द्वारा रेलवे फाटक से बाहर किया गया।