मिष्ठान की दुकान में लगी आग, लाखों का मेंथा ऑयल व गृहस्थी का सामान जलकर खाक

0
209



न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी)

जालौन-कोंच में सागर चौकी के पास एक मिष्ठान की दुकान के ऊपरी मंजिल में आग लग जाने से लाखों का नुकसान हो गया। आग लगने की सूचना को लेकर स्थानीय पुलिस व फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई।
कोंच कोतवाली क्षेत्र के सागर चौकी के पास बलवान राठौर की मिष्ठान की दुकान है। जहां की छत पर मिष्ठान बनाने का काम बलवान व उसके परिजन कर रहे थे। तभी सिलेंडर ने आग पकड़ ली और यह आग उसके यहां रखे 600-700 लीटर पिपरमेंट के तेल ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते दुकान की छत पर रखा हुआ कीमती मेवा, मिष्ठान, घी, खोया, पनीर सहित सात सौ लीटर पिपरमेंट का तेल, कपड़े आदि सामान जल गया। पीड़ित के मुताबिक करीब 5 लाख रुपये
से अधिक का नुकसान हुआ है। पीड़ित भी इस आग की घटना में जख्मी हो गया। पीड़ित व उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि पीड़ित दुकानदार की पुत्री की शादी इसी वर्ष है और उसने पिपरमेंट का तेल उसीकी शादी के लिए रखा हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here