मीडिया ओलंपिक 15 एवं 16 अक्तूबर 2022 को होगा आयोजित

0
175



न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी )


लखनऊ। मीडिया से जुड़े लोगों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए ‘मीडिया ओलंपिक’ का आयोजन 15 एवं 16 अक्तूबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया जा रहा है। इसमें मीडिया के किसी भी माध्यम से जुड़े लोग और उनके परिवार के सदस्य हिस्सा ले सकेंगे ।
मीडिया ओलंपिक आयोजन के सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मीडिया ओलंपिक में एथलेटिक्स, फुटबाल शूट आउट, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और रस्साकसी की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें किसी भी आयु के मीडिया कर्मी और उनके परिवार के सदस्य हिस्सा ले सकते हैं। विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। खेलों का रंगारंग उद्घाटन 15 अक्तूबर को पूर्वाह्न दस बजे होगा। इस मौके पर जीपीओ से स्टेडियम तक एक मशाल यात्रा भी निकाली जाएगी। ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण 14 अक्तूबर 2022 तक कराया जा सकता है।
किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए 9415650340 पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here