न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रख्यात कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजू श्रीवास्तव ने हास्य कला की विधा को अपनी प्रतिभा एवं मेहनत से नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया। उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के माध्यम से प्रदेश की परम्परागत कला की विधाओं के उत्थान में उनका सराहनीय योगदान रहा। अपनी अभिनव कला दक्षता के द्वारा जीवनपर्यन्त समाज के हर तबके का मनोरंजन करने वाले श्रीवास्तव का निधन उनके अनगिनत प्रशंसकों को दुःखी करने वाला है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए स्व0 राजू श्रीवास्तव के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।