मुख्य स्नान पर्वों की तैयारियों के सम्बन्ध में समस्त थाना/शाखा प्रभारियों से वार्ता की गई।

0
160

प्रयागराज संगम की रेती पर स्थित रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के मानसरोवर सभागार में बीते 7 जनवरी को मुख्य स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव नारायण मिश्र IPS की अध्यक्षता में मेला में नियुक्त अधिकारियों/ कर्मचारियों की ‘डी-ब्रीफिंग’ गोष्ठी आयोजित की गयी।
पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर ड्यूटी के दौरान परिलक्षित कमियों वी होने वाले मुख्य स्नान पर्वों की तैयारियों के सम्बन्ध में समस्त थाना/शाखा प्रभारियों से वार्ता की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र IPS के द्वारा गंगा जी में कटान के दृष्टिगत मेला अधिकारी अरविंद चौहान IAS, पुलिस अधीक्षक माघ मेला आदित्य कुमार शुक्ल के साथ कटान क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया व संबंधित को कटान के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। संगम नोज पर पहुंचकर स्नान घाटों पर जल में लगाई जाने वाली डीप वाटर बैरिकेडिग का निरीक्षण किया गया जल पुलिस प्रभारी को स्नान सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया व संगम थाना प्रभारी को घाट पर आने वाले मार्गों पर आवश्यकतानुसार बैरिकेडिग करने लिए निर्देशित किया गया। मेला क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कल्पवास हेतु आए हुए साधु-संतों से भेंट की गई एवं उनका कुशल छेम लिया गया।
इस दौरान मुख्य स्नान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त कमियों को अतिशीघ्र निवारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक माघ मेला आदित्य कुमार शुक्ल व मेला में नियुक्त समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, इकाई प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पौष पूर्णिमा स्नान पर्व सकुशल संपन्न होने पर सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों को बधाई दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here