मुलायम सिंह यादव के चाहने वालों ने मटियारी लखनऊ में की श्रद्धांजलि सभा की।

0
241

न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी )

श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर कंचनपुर मटियारी चिनहट लखनऊ के प्रांगण में आदरणीय नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधनोपरांत एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें नेताजी के सामाजिक और राजनीतिक जीवन पर चर्चा की गई।। श्रद्धांजलि सभा में डी. पी. यादव प्रवक्ता प्रसपा, इं. पवन यादव , देवेंद्र यादव , पूर्व विधायक सपा व सपा नेता विजय यादव व एडवोकेट अभिनेष यादव आदि ने .नेताजी के छ: दशक के राजनीतिक जीवन पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि नेताजी का शून्य से शिखर तक का सफर सबके लिए अनुकरणीय व बेमिसाल है। नेता जी ने सैफई से लेकर संसद तक गरीब,पिछड़े,दलित,वंचित,शोषित,किसान व नौजवान के लिए आवाज उठायी, यादव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने कहा कि आदरणीय नेताजी अपने जीवन जनमानस के कल्याण के अनगिनत व अतुलनीय कार्य किये और उन्होंने ने सभी जागरूक साथियों से अनुरोध किया कि नेताजी के जीवन के सामाजिक व राजीनीतिक पहलुओं का अध्यन कर उसे लिपिबद्ध किया जाय ताकि राजीनीति में आनेवाली युवा पीढ़ी उससे सीख ले।कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत, डॉ.रितेश यादव, शैलेश यादव,रंजीत यादव,गब्बर यादव, एडवोकेट चंद्रकेश यादव, एडवोकेट सूर्यमणि, एडवोकेट रंजीत एडवोकेट संजय यादव सहित सैकड़ों लोगों ने अपने प्रिय जननेता को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एडवोकेट शुसलेंद्र सिंह व व्यवस्थापक एडवोकेट अभिनेष यादव, शिवकुमार यादव, इं. पवन यादव, व डॉ. रितेश यादव रहे। कार्यक्रम का संचालन पवन यादव व अध्यक्षता शिवकुमार यादव ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here