मुलायम सिंह यादव पर अपमान जनक टिपड़ी करने वाले देवेन्द्र शुक्ला पर कार्यवाही करने को सपा ने सौंपा ज्ञापन

0
168

प्रयागराज:- समाजवादी पार्टी के संस्थापक संरक्षक पूर्व रक्षामंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री स्व मुलायम सिंह यादव पर अपमानजनक व अभद्र टिप्पणी करने वाले प्रयागराज के बहरिया के ए आर पी देवेंंद्र शुक्लापर अपराधिक मुक़दमा क़ायम कर कार्यावाही सुनिश्चित करने को आज समाजवादी पार्टी महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल ज़िलाधिकारी प्रयागराज को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व मे कलेक्ट्रेट पहोँचे सपाईयों ने देवेन्द्र शुक्ला की टिप्पणी को समाजवादी पार्टी के श्रधेय नेता मुलायम सिंह यादव के देहान्त के उपरान्त की गई अभद्र टिप्पणी को आघात वाला बताया।श्री इफ्तेखार हुसैन व पूर्व ब्लाक प्रमुख बहिरया अनिल यादव ज़िला उपाध्यक्ष ने देवेन्द्र शुक्ला पर क़ानूनी शिकन्जा कसने की आलाअधिकारियों से प्रार्थना करते हुए उग्र आन्दोलन की चेतावनी भी दी।महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने बताया की गत 10 अगस्त को दिवंगत मुलायम सिंह यादव की खबर जब न्यूज़ चैनल पर प्रसारित हुई और सपाईयों मे शोक की लहर दौड़ गई तो बहिरया के ए आर पी देवेन्द्र शुक्ला द्वारा मुलायम सिंह यादव पर सोशल मीडिया पर अपमान जनक व अभद्र टिप्पणी पोस्ट की गई जिसका संज्ञान लेते हुए बहिरया के पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल यादव ने आपत्ती जताई तो काफी बहस हो गई।इसी को लेकर सपाईयों ने आज ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की।निर्वतमान नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि एडवोकेट ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की अगर बहिरया के एआरपी देवेन्द्र शुक्ला पर क़ानूनी शिकन्जा न कसा गया तो सपाई उग्र आन्दोलन को बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी।ज्ञापन सौंपने वाले सपा के प्रतिनिधिमण्डल में सैय्यद इफतेखार हुसैन एडवोकेट ,रवीन्द्र यादव ऐडवोकेट ,अनिल यादव ज़िला उपाध्यक्ष सपा ,जयभारत यादव एडवोकेट ,धीरेन्द्र यादव एडवोकेट ,योगेंद्र कुमार सिंह एडवोकेट ,आर के सरोज अम्बेडकर वाहिनी ,लछमीकान्त मिश्रा एडवोकेट ,राम कुमार ,सी के यादव आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here