मोहम्मद फिरोज़ प्रतापगढ
प्रतापगढ़-चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा ओपन हाउस कार्यक्रम के अंतर्गत बैक टू स्कूल व चित्रकला प्रतियोगिता विकासखंड बाबा बेलखरनाथ प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया गया स्कूल के प्रधानाध्यापक आशुतोष सिंह बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहां की बच्चे देश के सृजन करता है हमारे बच्चे सबसे अच्छे मेहनत मजदूरी ना कराओ इन हाथों में कलम थमाओ चाइल्डलाइन सिटी कोऑर्डिनेटर अर्पित श्रीवास्तव कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चाइल्डलाइन की ओर से स्कूलों व गांव में ओपनहाउस कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिससे बच्चे अपनी समस्या खुल कर रख पाएं इसी कार्य इसी क्रम में चाइल्डलाइन टीम सदस्य मेहताब खान ने कहां की गुमशुदा बच्चे,घर से भागे बच्चे,अनाथ बच्चे,मानव तस्करी,भूले भटके,शोषित आदि बच्चों की समस्या दिखने या होने पर चाइल्ड लाइन 1098 को डायल कर सहायता ली जा सकती है कार्यक्रम दौरान चित्रकला प्रतियोगिता में 32 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान सुहागिनी,तथा द्वितीय स्थान शिवम मिश्रा,एवं आर्या सिंह तृतीय स्थान पर रही चाइल्डलाइन 1098 प्रतापगढ़ द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों पुरस्कृत किया गया चाइल्डलाइन टीम व बच्चों द्वारा रैली निकालकर बैक टू स्कूल का संदेश दिया गया कार्यक्रम का संचालन व आभार हकीम अंसारी द्वारा किया गया इस मौके पर अध्यापक विद्यासानंद पटेल राजू मौर्य राजकुमारी एवं शिक्षा मित्र सरिता सिंह व चाइल्डलाइन टीम सदस्य अभय मौजूद रहे।