मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर सरस्वती के सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा भंडारे का किया गया आयोजन

0
108

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के माघ मेला शिविर में मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के समस्त पदाधिकारियों द्वारा प्रयागराज में आए हुए यात्रियों एवं स्नानार्थियों को भंडारे में कचौड़ी दमालू का प्रसाद वितरण कर “नर सेवा नारायण सेवा” के अंतर्गत सेवाभाव से भोजन प्रसाद दिया गया।

संस्थाध्यक्ष संतोष तिवारी एवं प्रबंधक/सचिव कुंवर जी तिवारी ने बताया कि माघ मेले में प्रशासन द्वारा प्रथम बार जमीन आवंटित किया गया, जिसमें अपने सहयोगी के साथ पर्व पर्व पर भंडारा एवं यात्रियों के सहयोग में संस्था अनेकों तरह के सामाजिक कार्य कर रही है, और भविष्य में माघ मेले में अनेकों वृहद स्तर के कार्य किए जाएंगे।

कार्यक्रम में धीरज यादव, सुनील मिश्रा, सहदेव चौरसिया, रवि पटेल, ऋषि दीक्षित, महेश प्रसाद केसरवानी, सुनील कुशवाहा, प्रवीण तिवारी, आत्म प्रकाश यादव, दीपक गुप्ता, डॉ संगम लाल विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, सुशील श्रीवास्तव, बब्रुवाहन सिंह, श्याम बिहारी यादव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा, अंजलि, तुलसी तिवारी, कार्तिकेय तिवारी, दिनेश यादव, बबीता जायसवाल,सचिन,सौरभ यादव, नेता भैया, राजेन्द्र शुक्ला* आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here