प्रयागराज।रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद एकैडमिया ने अपने स्वास्थ्य सेवा प्रायोजित के अंतर्गत बेनहर हाई स्कूल एंड कॉलेज के प्रांगण में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाया। जिसका उद्घाटन मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ एस पी मिश्रा ने प्रातः 9:00 बजे किया। स्वास्थ्य शिविर में ईसीजी, बोन, डेंसिटी, ह्रदय एवं आंख की मुफ्त जांच की गई। मरीजों के परामर्श के लिए डॉक्टर मोहम्मद कदीर, डॉ सैयद नाजिम अहमद, डॉक्टर गजाला इकबाल, डॉक्टर मोहम्मद अकील, डॉक्टर आरिज कादरी, डॉक्टर फिरोज उद्दीन, डॉ आतिफ अंसारी, डॉ मोहम्मद राशिद, डॉ धीरज, डॉ काशिफ सिद्दीकी उपस्थित रहे दोपहर 1:00 बजे तक चलने वाले इस शिविर में लगभग 350 मरीजों की विभिन्न रोगों के लिए जांच की गई। कैंसर विशेष डॉक्टर अकील ने कैंसर रोगियों की जांच एवं परामर्श किया इस शिविर में जांच के अतिरिक्त जरूरतमंद रोगियों को दवाएं भी मुफ्त दी गई।
इस अवसर पर बेनहर स्कूल एवं कॉलेज के जाहिदा हाल में रोटरी क्लब एकैडमिया ने अपना दूसरा फ्लेक्सी प्रोजेक्ट “फतेह” भी लांच किया जिसका प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटेरियन डॉक्टर गजाला इकबाल, चेयरमैन डॉक्टर मोहम्मद कदीर संयोजक रोटेरियन अलीना खान, संयोजक रोटेरियन फराह खान हैं फतेह का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वास्थ संबंधित जागरूकता बढ़ाना एवं जरूरतमंद महिलाओं को क्लब की ओर से मुफ्त सेनेटरी पैड बांटना है।
आज के कार्यक्रम की शुभारंभ के समय रोटेरियन शीबा खान ने प्रति माह 100 महिलाओं को और रोटेरियन आफताब अहमद ने 50 सेनेटरी पैड बांटने की जिम्मेदारी ली। मीटिंग के दौरान रोटरी क्लब की आने वाली अध्यक्ष डॉक्टर मेजर अफरोज जहां, कोषाध्यक्ष परवेज अहमद, संयुक्त सचिव शम्स तबरेज, मतलूब अहमद, आफताब अहमद एवं मीना खान क्लब की सचिव असरा नवाज, सईद अशरफ, फराह खान, नकी हसन, राजेश गुप्ता, काशिफ खलील, मोहम्मद राशिद, फरीद अहमद, रिजवानी खान, अलीना खान, शीबा खान, डॉ आरिज कादरी, अपने क्लब के संस्थापक अध्यक्ष तारिक खान के साथ उपस्थित रहे।
तौहीद अंसारी, प्रयागराज