लखनऊ के हजरतगंज में पांच मंजिला इमारत गिरी; 30-40 लोगों के दबे होने की आशंका

0
134

लखनऊ के वजीर हसन रोड में मंगलवार को पांच मंजिला इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास की इमारतों में दरारें आ गई हैं।

यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “ऐसा माना जाता है कि इमारत अचानक ढह गई थी। तीन शव मिले हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया है।” घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इमारत में कोई रिपेयर वर्क चल रहा था। ड्रिलिंग की आवाज आ रही थी। तभी बिल्डिंग गिरी। लोगों के मुताबिक बेसमेंट सहित पांच मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह ढह गई। फिलहाल इसमें कितने परिवार दबे हैं इसकी जानकारी नहीं है।

राम कुमार माली ने बताया कि करीब 6:30 बजे अचानक तेज धमाके के साथ बिल्डिंग गिर गई। इसके करीब डेढ़ घंटे बाद रेस्क्यू शुरू हुआ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इमारत गिरने की दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here