लायंस क्लब इंटरनेशनल की वार्षिक कन्वेंशन मोंट्रियल कनाडा में 28 जून को संपन्न हुई. वर्ष 2022-23 के मंडल अध्यक्ष के पद का शपथ ग्रहण समारोह हेतु भारतवर्ष के 60% मंडल अध्यक्ष निर्वाचित एवं दोनों अंतर्राष्ट्रीय निदेशक निर्वाचित एवं CA सौरभ कांत जी बहुत प्रयास के बाद भी वीजा न मिल पाने के कारण मॉन्ट्रियल नहीं जा सके, किंतु मोंट्रियल का शपथ ग्रहण उन्होंने प्रयागराज में आधुनिक तकनीकों के माध्यम से प्रयागराज में संपन्न कराया, साथ ही यहां की गतिविधियों का प्रसारण सभी लायंस शहभागी देशों तक प्रसारित किया गया .
पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक डॉ जगदीश गुलाटी ने सीए सौरभ कांत को मंडल 321ई के अध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण कराया.
शपथ ग्रहण के बाद मंडल के विभिन्न शहरों से आए पूर्व मंडलअध्यक्ष अनिल तुलसियान, सतीश श्रीवास्तव, कुंवर बी एम सिंह, नितिन यशार्थ, डॉ आर के एस चौहान ने माल्यार्पण कर नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष का स्वागत किया. तत्पश्चात प्रतापगढ़, बनारस, सुल्तानपुर और प्रयागराज से आए लायन पदाधिकारियों ने मंडल अध्यक्ष को बधाइयां दी. समारोह में प्रथम महिला लायन राजुल कांत, उप मंडलअध्यक्ष प्रथम निर्वाचित लायन अजय मल्होत्रा, द्वितीय लायन बलवीर बग्गा, पी.आर.ओ लॉयन इरा ऋषि सेठी, संजीव लोगानी राजेंद्र गुप्ता एसोसिएट केबिनेट सेक्रेट्री हिमांशु गुप्ता, जगमोहन अग्रवाल, वीरेंद्र जायसवाल, डॉ अर्पण धर दुबे डिप्टी गवर्नर सतीश टंडन, मेयर अनिल जायसवाल, रेखा जायसवाल, संजय गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, अनिल टंडन, डॉ एस के शुक्ला, राजन टंडन, डॉ आर के सिंह, प्रीति टंडन, अतुल मल्होत्रा, रीना कमलेश जयसवाल, अनुरागिनी सिंह, मनोज परिमिता खत्री, माला धीरेंद्र मिश्रा, दीपक अग्रवाल, उदय चंदानी, मिताली दत्ता, पंकज रस्तोगी, उमेश कक्कड़, वासु मध्यान्, राधे मारवा आदि लोग उपस्थित रहे