हरेश उपाध्याय, दिल्ली
दिल्ली: करावल नगर के जुझारू व लोकप्रिय भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने अपने क्षेत्र में दो कार्य जनकल्याणार्थ किए। प्रथम उन्होंने ए -ब्लाक दयालपुर की गली नंबर 13 से गली नंबर 22 तक की पानी की पाइप लाइन बिछाने का उद्घाटन किया। जिसकी लागत लगभग 25 लाख रुपए आयेगी। गौरतलब है कि बिष्ट ने स्वयं नहीं बल्कि क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक से नारियल फोड़कर उद्घाटन कराया। दूसरे सी -ब्लाक दयालपुर में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया और उनको क्षेत्र की समस्यायों के निदान व निवारण के लिए निर्देश जारी किए।इस क्षेत्रीय दौरे में उनके साथ प्रमुख रूप से पूर्व निगम पार्षद नीता बिष्ट और दयालपुर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष गोपाल दत्त शर्मा, महासचिव उपेंद्र कुमार, लक्ष्मण सिंह रमोला, श्रीमती लक्ष्मी नेगी, सुरेश कांडपाल,विमलजी, कृष्ण सिंह रावत, लालजी, जिला मंत्री राम दत्त पाण्डेय व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहें।