विन्ध्याचल-(मीरजापुर) विंध्याचल के प्रसिद्ध मंदिर में विंध्य कारीडो का काम अभी संपूर्ण नहीं हुआ है। फिर भी विंध्य करिडोर के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं। विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत निवासी भानू पाठक पुत्र सूर्यप्रकाश पाठक द्वारा अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध विन्ध्य कारिडोर के नाम पर फर्जी फेसबुक पेज बनाकर साइबर ठगी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-09/2023धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 66C,66D – I.T. Act. पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए यथाशीघ्र घटना का अनावरण करते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल व साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के क्रम में आज थाना विन्ध्याचल व साइबर सेल के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा भौतिक व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन कर घटना से सम्बन्धित अभियुक्त मनीष कुमार पुत्र सुखदेव सुबोध गांधी निवासी ए-20 बैंक मेन कालोनी चित्रगुप्तनगर, थाना पत्रकारनगर, जनपद पटना, बिहार को गिरफ्तार किया गया । थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत उक्त अभियोग में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।