विभाग के दावे पर व्यापारियों को विश्वास ना होने के कारण प्रयागराज व्यापार मंडल ने गठित किया अपनी टास्क फोर्स

0
158

प्रयागराज व्यापार मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय पृथ्वी गार्डन सिविल लाइंस में चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे की जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने उपस्थित व्यापारियों को बताया की कल दिए गए ज्ञापन के बाद आज उच्च अधिकारियों से हुई वार्ता के अनुसार किसी भी प्रकार का जनरल छापे की कार्यवाही नही हों रही है सिर्फ कुछ व्यापारियों के वित्तीय लेनदेन में खामी पाई गई है उन्ही फर्म की जांच किया जा रहा है लेकिन व्यापार मंडल विभाग की इन बातो से संतुष्ट नहीं है जिला प्रभारी राजकुमार केसरवानी और वरिष्ठ सलाहकार आनंद जी टंडन पप्पन भईया ने व्यापार मंडल की टास्क फोर्स गठित करने की बात कही जिसका सभी ने स्वागत किया जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी और चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता ने शहर दक्षिणी में जिला प्रभारी राजकुमार केसरवानी, अन्नु केसरवानी,उत्तरी में अमन केसरवानी सुशील जयसवाल ,पश्चिमी में मुसाब खान,आबिद प्रधान ,जमुनापार से वरिष्ठ महामंत्री अखिलेश मिश्रा ,बबलु जारी गंगापार से उपाध्यक्ष सुरेश चौरसिया ,संजय अग्रहरी के नेतृत्व में व्यापारियों की टास्क फोर्स बनाया गया किसी भी व्यापारी का जीएसटी विभाग के द्वारा शोषण करने की इस्थीति में यह पदाधिकारी अपनी टीम के साथ तुरंत इस्थल पर पहुंचेंगे और साथ में संगठन के सभी साथी इनके सहयोग ने रहेंगे सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा की किसी भी प्रकार का व्यापारियों का शोषण होने की इस्थिती में प्रयागराज व्यापार मंडल हर तरह से संघर्ष करेगा आज की बैठक में प्रमुख रूप से मनीष कुमार गुप्ता,आनद जी टंडन पप्पन भईया,सुशांत कुमार केसरवानी,सुशील शुक्ला,सुशील जयसवाल,मुसाब खान ,सुशील जयसवाल,प्रशांत पांडे,अमित केसरवानी,रोशनी अग्रवाल,जूही श्रीवास्तव,अखिलेश मिश्रा,बबलु जारी सुरेश चौरसिया,संजय अग्रहरी आदि व्यापारी मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here