प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव व राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव की संस्तुति के आधार पर प्रसपा युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी के द्वारा शशांक मिश्रा को जिलाध्यक्ष युवजन सभा प्रयागराज के पद पर नियुक्त किया गया है। जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर शशांक मिश्रा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहाँ कि पार्टी द्वारा दी गयी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए पार्टी को मजबूत करने का हर संभव प्रयास करूंगा जिस प्रकार देश व प्रदेश में बढ़ती महगाई से लोग परेशान हैं वहीं बेरोजगारी से भी परेशान हैं सरकार केवल बुलडोजर का डर दिखाकर आमजनता की जुबान बंद करना चाहती हैं लेकिन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया ) महगाई ,भ्रष्टाचार ,लूट ,हत्या जैसे मामले को लेकर सड़कों पर संघर्ष कर आम जनता के हक हुकुम की लडाई लडने का काम करेगीं।
जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त होने के बाद उनके आवास पर पार्टी के तमाम कार्यकर्ता युवा साथी उपस्थित होकर बधाई दिया बधाई देने वालो में सर्व श्री भानू यादव,गुलाम रसूल, गोलू चौधरी, शिवम् पांडेय, प्रदीप पासी, आनन्द पाण्डेय, माउद महमद आदि।