शाहगंज सर्व व्यापार मंडल और फायर ब्रिगेड ने व्यापारियों को दिया आग बुझाने का प्रशिक्षण

0
163

शहर की अत्यंत व्यस्ततम और घनी मार्केट शाहगंज इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में सीजफायर अफसर डॉ आर के पांडे और शाहगंज सर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल के संयुक्त तत्वाधान में मार्केट में व्यापारियों और क्षेत्र निवासियों को विपत्ति के समय अचानक लगी आग बुझाने एक ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया।
सीएफओ प्रयागराज डॉक्टर आरके पांडे के निर्देशन में इंस्पेक्टर फायर सर्विसेज नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी और फायरमैन इंद्रजीत यादव सहित तेज़ तर्रार यूनिट ने तेजी से भटकते हुए घरेलू सिलेंडर को किस प्रकार से त्वरित सूझबूझ से मात्र एक ऊँगली और बाल्टी कंबल आदि की मदद से बढ़ाया जा सकता है इसका खुला प्रदर्शन किया
सीएसओ डॉक्टर आर के पांडे ने बताया घनी मार्केट में पूर्व में भी कई घटनाएं घट चुकी है हाल में 31 दिसंबर की रात्रि में एक दुकान पर आग लगी थी जिस पर व्यापार मंडल ने अपने सहयोगियों सदस्यों की मदद से फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही पूर्व मार्केट में लगवाए हुए व्यापार मंडल के फायर एक्सटिंग्विशर्स की मदद से पूर्ण रूप से काबू कर लिया था, सीएफओ ने बताया शाहगंज मार्केट व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल अत्यंत ही सक्रिय और जागरूक रहते हैं और अपने प्रयासों से अधिकांश दुकानों पर फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर लगवा दिए हैं। दुकानों के बाहर लगवाए हुए। व्यापारियों को सही प्रकार से फायर एक्सटिंग्विशर उपयोग करने की विधि और साथ में घरेलू आजादी पर काबू पाने के लिए एक विस्तृत ट्रेनिंग कैंप का आयोजन व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल के अनुरोध पर किया गया जो अत्यंत ही सफल रहा
श्री नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी इंस्पेक्टर फायर सर्विस ने बताया शाहगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल के प्रयास इतने सराहनीय हैं कि हमारा विभाग वहां पर आग लगने की सूचना प्राप्त होने के बावजूद आश्वस्त रहता है इस घनी संकरी मार्केट में व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल और उनकी टीम स्व प्रयासों से अवश्य नियंत्रण पा लेगी। बताया क्योंकि हाल ही में लगी आग पर व्यापार मंडल ने पूर्णत:काबू पाया इस कारण से व्यापार मंडल को उत्साहित और व्यापारियों को ट्रेनिंग देने के लिए सीएफओ साहब के निर्देशन में विभाग की एक यूनिट द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।

शाहगंज इलेक्ट्रॉनिक मार्केट चौकी प्रभारी श्री बृजेश यादव ने बताया शाहगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल अत्यंत ही सक्रिय रहते हैं और रूटीन पुलिसिंग / ट्रैफिकिंग आदि का काफी हद कार्य संपन्न करने मे तन मन धन से प्रशासन का सहयोग देते रहते है जिस कारण लॉ एंड ऑर्डर काफ़ी हद तक मार्केट मे बना रहता है।

इस अवसर पर व्यापारियों को सीएफओ डॉ आर के पांडेय और व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल द्वारा बड़ी संख्या मे फायर एक्सटिंगसर प्रदान किए और बचे हुए दुकानदारों से ही शीघ्र ही ही लगवाने की अपील किया गया । व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल ने बताया व्यापार मंडल उन दुकानदारों को फायर एक्सटिंग्विशर उपलब्ध कराने में मदद करता है जो स्थिति की गंभीरता को समझते हुए सहयोग राशि दे करके अपने प्रतिष्ठानों को सुरक्षित करने के लिए फायर सिलेंडर्स इंस्टॉल कराने में रुचि प्रदर्शित करते हैं।
अंतस- अभिनव अग्रवाल अग्नि एलिमेंट्स,पंकज संजीव बजरंगबली मार्केट, सतीश जायसवाल व अन्य बजरंग छाया मार्केट, एडवोकेट शकील शारदा मार्केट, संदीप गुप्ता निर्मला इलेक्ट्रॉनिक राजकुमार केसरवानी, साकेत दासगुप्ता सहित तमाम दुकानदारों को फायर एक्सटिंग्विशर दिए गए इस अवसर पर डॉ आर के पांडे सीएफओ, अनिमेष अग्रवाल, नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी, इंद्रजीत यादव, एसआई बृजेश कुमार यादव, दिनेश सिंह, विनोद तलवार, हरिओम केसरवानी, भारत स्पीकर, लक्ष्मी स्पीकर, अभिषेक जैन, उमाशंकर केसरवानी, लालू भाई स्पीकर, सौरभ स्नेह इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रभात अग्रवाल, अरुण कुमार त्रिपाठी, रफ़ीक़ भैया, नसीम, अरशद, ज़ीशान राजेश जायसवाल सुनील कुमार सतीश एंजेल संजय सोमानी, सहित भारी मात्रा में दुकानदार और क्षेत्रीय निवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here