शिक्षा विभाग खिलाफ सूचना विभाग के गेट पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के कलाकार एकत्र हुए, उनके अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे प्रचार-प्रसार अभियान के बजट को निजी लाभ के चलते चंद चहेते दलों को कार्यक्रम आवंटित करके सरकार के बहुमूल्य बजट को भ्रष्टाचार की भेंट चढा रहे हैं। भ्रष्टता की पराकाष्ठा के चलते सूचना , एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारापंजीकृत अन्य सभी दलों को कार्यक्रम से वंचित कर कार्यक्रम नहीं जा रहे हैं, जबकि हर दल अपनी विधा में सरकार की योजनाओ उपलब्धियो को समय-समय पर निरन्तर प्रचार-प्रसार करता रहा है जिसकी प्रंशसा कई अभियानों में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की जाती रही है।
कलाकारों का कहना है कि सभी विधाओं के 721 पंजीकृत दलों को समान रूप से कार्यक्रम दिये जाने चाहिये, जिससे सरकार के ‘‘सबका साथ सबका विकास‘‘ की मंशा फलीभूत हो सके और सभी कलाकारों को काम मिल सके।
वहॉं मौजूद पंजीकृत कलाकारों में श्री इन्द्र कुमार, सुरेश जादूगर) सतेन्द्र शुक्ला, नीरज शर्मा,सरबजीत, शिव प्रकाश वर्मा) प्रियंका शर्मा, मो0 गुलाम हसन, सोमेन्द्र प्रताप, अजय, रामरथ पाण्डे, राम सजीवन शर्मा, आनन्द अग्निहोत्री रधुनाथ टेलर, हरजीत कौर,संध्या,बीना,संजीव, लखनलाल बुंदेलखण्डी आदि शामिल थे।