सद्भाव दिवस के रूप में मनाया गया समाजसेविका “शशिलता” का जन्मदिन

0
106

प्रयागराज, प्रख्यात सामाजिक संगठन अपनालय वेलफेयर सोसाइटी एवं अपनालय वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में माँ गंगा की स्वच्छता हेतु समर्पित सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान के माघ मेला शिविर में आयोजित खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम संस्था की संस्थापिका स्मृतिशेष शशि लता के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित किया गया !


कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता “नंदी” ने शशि लता के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया, तत्पश्चात् माघमेला क्षेत्र में विभिन्न वर्गों को खिचड़ी प्रसाद सहित मिष्ठान का वितरण किया गया!
महापौर ने बताया कि, शशिलता सामाजिक सेवा सहित परिवार के मध्य समरसता की प्रेरणास्रोत रहीं हैं उन्होंने बताया कि संस्था के वर्तमान संचालक व शशिलता पुत्र अम्बरीष सिंह अपने माता जी के पदचिह्नों पर चलते हुए समाज में विभिन्न विषयों पर अपना योगदान दे रहे है और एक सुपुत्र की माँ के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि भी है!
प्रसाद वितरण कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों के सम्मानित सदस्यों सहित विशिष्ट जनों ने उपस्थिति प्रदान कर योगदान दिया!

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष संतोष तिवारी जी, सचिव कुंवर जी तिवारी,धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, महेश प्रसाद केसरवानी, सुनील कुशवाहा, अधिवक्ता बृजेश तिवारी,प्रवीण तिवारी, बब्रुवाहन सिंह,ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सुनीता द्विवेदी,मीनू पाण्डेय,अंजली,तुलसी तिवारी, कार्तिकेय तिवारी, विजय तिवारी, नेता भैया सरिता खुराना, पतविंदर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राजुल शर्मा, राष्ट्रपति पुरस्कार से अलंकृत रविशंकर द्विवेदी, डॉ वर्तिका श्रीवास्तव,जूही सेवा संस्थान की अध्यक्ष जूही श्रीवासतव आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here