प्रयागराज। समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत प्रयागराज में अब तक सैकड़ों स्थानों पर कैम्प लगाकर लाखों लोंगो को पार्टी का सदस्य बनाया जा चुका है। पार्टी के कार्यकर्त्ता बूथ स्तर पर जुटे हैं। उक्त बातें पूर्व मंत्री एवं सदस्यता प्रभारी उज्जवल रमण सिंह ने सदस्यता अभियान के दौरान शहर के टैगोर टाउन में स्थित सपा के डिजिटल रूम में पार्टी जनों को सम्बोधित करते हुए कहीँ। उन्होंने सदस्यता अभियान में तेजी लाने की अपील करते हुए बताया की समाज के हर धर्म, वर्ग, मजहब के लोगों की समाजवादी पार्टी में आस्था और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की नीतियों में भरोसा है। यही कारण है की भारी संख्या में लोग सपा से जुड़ रहे हैं।
पूर्व मंत्री उज्जवल रमण ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर विकास कार्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई, रोजगार के घटते अवसर, बिगड़ती क़ानून व्यवस्था, महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार की घटनाओं से आम आदमी का भरोसा खो चुकी है। लोग भाजपा से ऊब चुके हैं। जरुरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपाई नित नये सिगुफ़े गढ़ते रहते हैं। कभी मंदिर -मस्जिद तो कभी नमाज और हनुमान चालीसा के मुद्दे को हवा देकर आम जनता की मूल समस्याओं से भटकाने का काम कर रही है।बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन एवं संचालन दान बहादुर “मधुर “ने किया।
इस मौके पर पर निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, संदीप यादव,विनय कुशवाहा,रवीन्द्र यादव रवि एडवोकेट, दान बहादुर मधुर,सैय्यद मोहम्मद अस्करी,सचिन श्रीवास्तव,दिनेश यादव, आर. एन. यादव, विक्रम यादव ,श्रीमती मंजू यादव, प्रतिमा रावत,पार्षद नितिन यादव, संतलाल वर्मा, अरुण यादव एडवोकेट, कुशल पटेल, संदीप सत्या, सुरेश श्रीवास्तव, जय सिंह यादव,ओम प्रकाश यादव, सऊद अहमद,जय भारत यादव हामिद, आदि मौजूद रहे।