Ini niसमर सिंह के जन्मदिन पर होगा पहला फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज
लखनऊ – फिल्मों के प्रोडक्शन एवं गानों का डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन के बाद समर फिल्म एंटरटेनमेंट फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन में भी कदम रख दिया है समर फिल्म इंटरटेनमेंट अपनी पहली डिस्ट्रीब्यूशन फिल्म समर सिंह आम्रपाली स्टार फिल्म समाज मे परिवर्तन खरीदा है जो बड़े ही भव्य तरीके से हिंदी सिनेमा के स्तर पर रिलीज किया जाएगा इस फिल्म का ट्रेलर फिल्म के स्टार समर सिंह के जन्म उत्सव के अवसर पर रिलीज किया जाएगा। समर फिल्म एंटरटेनमेंट के मैनेजमेंट डायरेक्टर संजय सिंह ने बताया कि हमारी कंपनी बहुत दिनों से प्लान कर रही थी की फिल्मों के वितरण हेतु मार्केट में उतरे क्योंकि बहुत सी ऐसी अच्छी फिल्में जो रिलीज नहीं हो पा रही थी उसे सही मंच प्रदान किया जाए हमारी टीम का अथक प्रयास का नतीजा है कि हम लोग और हमारी कंपनी फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूशन में कदम बढ़ाया है हम आशा करते हैं कि हम लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।
वैसे आपको बताते चलें समर फिल्म एंटरटेनमेंट कई मूवी का प्रोडक्शन कर चुकी है जिसमें मुख्य रुप से विनाशक, किंगफाइटर है। तथा साथ ही हजारों एल्बम एवं गानो का डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन कर चुकी है। और बात करे फ़िल्म की तो यह फ़िल्म सामाजिक के साथ के साथ फूल कॉमेडी एक्शन और पारिवारिक हैं। इस फिल्म निर्देशक धीरज ठाकुर हैं निर्मात्री शुभा सिंह है संगीतकार मधुकर आनंद ,साजन मिश्रा, रौशन सिंह का है डी ओ पी खुशदीप सिंह है एक्शन प्रदीप खड़का, श्रवण कुमार है नृत्य कानू मुखर्जी है कार्यकारी निर्माता अशरद शेख,मनोज गुप्ता है मुख्य कलाकर में देशी स्टार समर सिंह ,आम्रपाली दुबे, संजय पाण्डेय , प्रकाश जैस, के.के गोस्वामी , राज प्रेमी नजर आयेंगे। पी आर ओ अरविंद मौर्य है।