समर फिल्म एंटरटेनमेंट के चीफ मैनेजमेंट डायरेक्टर एवं फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर संजय सिंह का आज लखनऊ में जन्मदिन मनाया

0
411




लखनऊ – समर फिल्म इंटरटेनमेंट के संस्थापक न्यू फिल्मों के डिजिटल डिस्ट्रीब्यूटर संजय सिंह का उनके जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ के विभूति खंड डीएलएफ में स्थित ऑफिस में जन्मदिन की पार्टी आयोजित की गई जिसमें शहर के कई मशहूर हस्तियां शामिल शामिल होकर उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी । इस अवसर पर देशी स्टार समर सिंह, दबंग स्टार संग्राम सिंह पटेल , राजीव सिंह ,अफजल शाह, हैप्पी सिंह , साजन मिश्रा, मनोज लाल यादव,एस के आनंद ,सोनू सिंह ,बबलू यादव सब ने जन्मदिन की बधाई दी । आप को बता दे कि उनकी कंपनी समर फिल्म इंटरटेनमेंट फिल्म के थ्रियटिकल डिस्ट्रीब्यूशन में भी कदम रख दिया है । समर फिल्म इंटरटेनमेंट अपनी पहली डिस्ट्रीब्यूशन फिल्म समर सिंह आम्रपाली स्टार फिल्म “समाज मे परिवर्तन” खरीदा है जो बड़े ही भव्य तरीके से हिंदी सिनेमा के स्तर पर रिलीज किया जाएगा । इस फिल्म का ट्रेलर फिल्म के स्टार समर सिंह के जन्म उत्सव के अवसर पर रिलीज किया जाएगा। समर फिल्म एंटरटेनमेंट के मैनेजमेंट डायरेक्टर संजय सिंह ने बताया कि हमारी कंपनी बहुत दिनों से प्लान कर रही थी की फिल्मों के वितरण हेतु मार्केट में उतरे क्योंकि बहुत सी ऐसी अच्छी फिल्में जो रिलीज नहीं हो पा रही थी उसे सही मंच प्रदान किया जाए हमारी टीम का अथक प्रयास का नतीजा है कि हम लोग और हमारी कंपनी फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूशन में कदम बढ़ाया है हम आशा करते हैं कि हम लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। पी आर ओ अरविंद मौर्य
वैसे आपको बताते चलें समर फिल्म एंटरटेनमेंट कई मूवी का प्रोडक्शन कर चुकी है जिसमें मुख्य रुप से विनाशक, फाइटर किंग है। तथा साथ ही हजारों एल्बम एवं गानो का डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here